बताया गया है कि गुरुवार सुबह को एक हथियारबंद शख्स संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के मेन गेट के बाहर हंगामा कर रहा था. जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, तुरंत मौके पर फोर्स को भेजा गया और इमारत को चारों तरफ से घेर लिया गया.
न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक हथियारबंद शख्स ने कई घंटों तक बवाल काटा. ये हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को चारों तरफ से घेरना पड़ गया और कुछ देर के लिए बंद भी किया गया. अब पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद उस हथियारबंद शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
UN मुख्यालय के बाहर हथियारबंद शख्स का बवाल
बताया गया है कि गुरुवार सुबह को एक हथियारबंद शख्स संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के मेन गेट के बाहर हंगामा कर रहा था. जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, तुरंत मौके पर फोर्स को भेजा गया और इमारत को चारों तरफ से घेर लिया गया. हंगामा करने वाले शख्स के हाथ में कुछ हथियार सा भी देखा गया था जो उसने अपने मुंह की ओर कर रखा था. पुलिस के मुताबिक वो बंदूक जैसा दिखाई पड़ा. ऐसे में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार उस शख्स से बात करती रही और उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया.
इस बीच क्योंकि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के अंदर पब्लिक मौजूद थी, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए. पहले अंदर फंसे लोगों को एक जगह इकट्ठा किया गया था, लेकिन बाद दूसरे एंटरेंस गेट के जरिए सभी को बाहर निकाला गया और फिर कुछ घंटों के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को बंद कर दिया गया.
कई घंटों बाद हुआ गिरफ्तार
पुलिस की माने तो हथियारबंद शख्स ने एक बार भी सुरक्षा चक्र को तोड़ने का प्रयास नहीं किया था. वो सिर्फ एक ही जगह पर खड़ा होकर हंगामा कर रहा था. ऐसे में लोगों की जान को कोई खतरा नहीं था. पुलिस के सामने सिर्फ यही चुनौती थी कि उस शख्स को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
अब करीब तीन घंटे बाद यानी की गुरुवार दोपहर 1.30 बजे पुलिस को वो कामयाबी भी मिल गई जब हथियारबंद शख्स गिरफ्तार कर लिया गया. अभी के लिए ये स्पष्ट नहीं है कि आरोपी के खिलाफ किन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वैसे आरोपी की उम्र 60 साल के करीब बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि ये शख्स यूएन परिसर में ही काम करता था. लेकिन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. उनके मुताबिक अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.