Union Budget 2024: देश की वित्त मंत्री ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया है। इस अंतरिम बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। महिलाओं और किसानों पर सरकार ने खास फोकस किया है। इसी बीच वित्त मंत्री ने एक ऐसा ऐलान किया है जिससे देश के करोड़ो लोगों को राहत मिल सकती है। ये ऐलान है 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान।
Union Budget 2024: जनता को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए। इसी बीच उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही सोलर स्कीम योजना का ऐलान किया। लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि रूफटॉप योजना के तहत देश के 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
पीएम ने किया था सूर्योदय योजना का ऐलान
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम ने सूर्योदय योजना की घोषणा की थी। सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ लोगों के घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया जाएगा, जिसका फायदा सबसे ज्यादा गरीब और मिडिल क्लास को मिलेगा। इस स्कीम की बदौलत एक करोड़ लोगों को अपने घर की बिजली का बिल कम करने का मौका मिल सकेगा।
परंपरा को रखा कायम
क्योंकि ये एक अतंरिम बजट था और आम चुनाव के बाद नई सरकार बनने पर दोबारा बजट की घोषणा की जाएगी, इसलिए इस बजट में ज्यादा घोषणाएं नहीं की गई। वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के बाद कहा कि हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है। दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं। यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है।