UP के सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं, चारों ही ड्राइवर हैं। इनकी हालत अब स्थिर है। वहीं, एक मालगाड़ी के करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हुआ है।
UP के सुलतानपुर में आमने-सामने टकराई 2 मालगाड़ियां, ड्राइवर घायल, 6 डिब्बे पटरी से उतरे
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2023/02/comp-331676522771_1676523856.jpg)