यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को आंकड़ों के साथ दावा किया है कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आज तक से खास बातचीत में यह दावा किया. उन्होंने ऑक्सीजन के लिए बनाए गए खास कंट्रोल रूम में डाटा के साथ यह दिखाया कि 23 अप्रैल को यूपी में 380 मीट्रिक टन ऑक्सीजन थी, जो आज 11 मई को बढ़कर 1015 मीट्रिक टन तक पहुंच चुकी है. बताया गया कि सरकार 2 दिनों का बफर स्टॉक भी रख रही है. ऐसे में पूरे प्रदेश में किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Uttar Pradesh में Oxygen की किल्लत खत्म! Yogi सरकार ने किया दावा
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2021/05/oxygen_up-sixteen_nine.jpg)