पश्चिम के बाद अब भारत के पूर्वी तट तूफान की आहट है . पश्चिम बंगाल में यास से ट्रेन की बोगियां बचाने के जंजीरों से बांध रहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है. बुधवार सुबह तूफान के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट को छूने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यास तूफान ओडिशा से एंट्री करेगा. जिसका असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में होगा. देखें वीडियो.
YAAS की आहट से सहमे कई राज्य, देखें राहत-बचाव की तैयारियां
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2021/05/cyclone899888-sixteen_nine.jpg)