बॉलीवुड

अरशद वारसी ने शुरू की दुर्गावती की शूटिंग निभा रहे हैं विलेन का रोल

बॉलीवुड डेस्क.  अरशद वारसी ने बुधवार को दुर्गावती की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। शूटिंग के लिए साेमवार रात अरशद भाेपाल पहुंच गए थे।

इस फिल्म की शूटिंग में भूमि पेडणेकर और माही गिल का शेड्यूल पूरा हो गया है। फिल्म दुर्गावती की शूटिंग का शेड्यूल 40 दिनों का है जिसे भाोपाल के कई इलाकों में शूट किया जा रहा है।

भागमती का रीमेक हैं फिल्मभूमि की यह फिल्म बाहुबली फेम अनुष्का शेट्‌टी की फिल्म भागमती का रीमेक है। जिसमें अनुष्का शेट्टी, उन्नी मुकुंदन, जयराम, ऊषा सरत और विद्युलेखा रमन की अहम भूमिका थी। यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी।

फिल्म में अरशद वारसी भी विलेन के रोल में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के अलावा टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी फिल्म के प्रेजेंटर हैं। वहीं अशोक इसके डायरेक्टर और विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूसर हैं।