उज्जैनदेशमध्य प्रदेशहोम

उज्जैन : 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास से मना, उच्च शिक्षा मंत्री ने ध्वजारोहण किया, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

उज्जैन। भारत के 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दशहरा मैदान पर मुख्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया।

इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। सन्देश वाचन के बाद पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर किया गया। विभिन्न पुलिस एवं अन्य रक्षा बलों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री ने मार्च पास्ट के बाद परेड कमांडर्स से परिचय प्राप्त किया।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने स्वतंत्रता सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान के बाद स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति शासकीय उमावि विजयाराजे द्वारा ‘मम देशो भारत मम भाषा संस्कृतम’, शासकीय उमावि नूतन इंदिरा नगर द्वारा ‘सर पर हिमालय का छत्र है, जय भारती’, सीएम राइज महाराजवाड़ा क्रमांक-3 स्कूल द्वारा मेरे देश की धरती सोना उगले’, शासकीय उमावि दौलतगंज द्वारा करें राष्ट्र आराधन’ एवं कालिदास मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘जय हो जय हो’ गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड के पुरस्कार वितरित किए। परेड में जिला होमगार्ड की प्लाटून को प्रथम, 32वी बटालियन को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल प्लाटून को तृतीय पुरस्कार व शील्ड प्रदान की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शाउमावि दौलतगंज उज्जैन की प्रस्तुति को प्रथम, सीएम राइज स्कूल की प्रस्तुति को द्वितीय, शाकउमावि नूतन इंदिरा नगर की प्रस्तुति को तृतीय, शाकउमावि विजयाराजे को चतुर्थ, कालिदास मॉन्टेसरी स्कूल को पंचम एवं स्टेनफोर्ड स्कूल की प्रस्तुति को छठा स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्कूलों को शिल्ड प्रदान की गई। इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।