उज्जैनमध्य प्रदेशहोम

उज्जैन पंचक्रोशी यात्रा : 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होगा पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन

23 अप्रैल 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन होना है। जिसमें यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

▪️यात्रा का मार्ग – श्रद्धालुगण नागचंद्रेश्वर मंदिर पटनी बाजार से बल प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ कर लखेरवाडी से होते हुए छत्रीचौक, सराफा, कंठाल चौराहा, निजातपुरा, कोयला फाटक चौराहा, उद्योगपुरी, ढांचा भवन, होटल नक्षत्र के सामने, उण्डासा, पिंग्लेश्वर, श्री सिंथेटिक चौराहा, धतरावदा, लालपुर, सेफी नाका चौराहा, शक्करवासा, शनि मंदिर, महावीर तपोभूमि चौराहा, राघौपिपलिया, करोहन, गोंदिया, तालोद, बंबोरा, नलवा चौपाटी, अंबोदिया, नईखेडी, आजमपुरा, सोढंग नाका चौराहा, के.डी.पैलेस, जैथल, आगर रोड पुराना टोलटेक्स, उण्डासा होते हुए पुनः होटल नक्षत्र के सामने से ढांचा भवन, उद्योगपुरी, कोयला फाटक चौराहा, निजातपुरा, कंठाल चौराहा, सराफा, छत्री चौक, नागचंद्रेश्वर मंदिर पर बल वापस कर रामघाट पर स्नान पश्चात यात्रा समाप्त करेंगे।

▪️डायवर्सन :- दिनांक 21 अप्रैल से ही श्रृद्धालुगण यात्रा मार्ग में यात्रा करने लगते है अतः पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में निम्नानुसार डायवर्सन रहेगा।
1. जो भारी वाहन एवं अन्य वाहन आगरनाका से मण्डीगेट, पांण्ड्याखेड़ी होकर देवास और इन्दौर की ओर जाना चाहते है वो आगरनाका से उन्हेलनाका साडू माता की बावडी से वाय-पास होकर आस्था गार्डन, त्पोभूमि होकर जा सकेगें। इस मार्ग से इन्दौर, देवास से आगर की ओर जा सकेगें।
2. जो वाहन देवास से नरवर, नागझिरी होकर उज्जैन की ओर जाना चाहते है वो वाय-पास से त्पोभूमि, प्रशांति धाम चौराहा होकर उज्जैन के लिये जा सकेगें।
3. पंचक्रोशी यात्रा रूद्धाक्ष होटल शनि मंदिर से त्पोभूमि टर्निंग तक रॉग साइड से जायेगी इसलिये जो यातायात इन्दौर से उज्जैन की ओर जायेगा उसे त्पोभूमि से प्रशांति धाम चौराहा तक रॉग साइड से भेजा जायेगा और इसी मार्ग से प्रशांति धाम से इन्दौर की ओर जाने वाला यातायात भेजा जायेगा। इसलिये वाहन चालक सावधानी पूर्वक वाहन चलायें।
4. पंचक्रोशी यात्रा में जैथल से यात्रा क्रास करेगी इसलिये आगर से आने वाले यातायात को जैथल क्रांसिंग से रॉग साइड उज्जैन की ओर भेजा जायेगा इसी मार्ग से उज्जैन से आगर की ओर जाने वाला यातायात भी गुजरेगा।
5. देवास तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बड़नगर बदनावर की ओर जाना चाहते है वो भारी वाहन सीधे बदनावर फोर लेन से होकर जायेगें।

▪️मुख्य क्रांसिंग पाईंटः- सम्पूर्ण पंचक्रोशी यात्रा निम्नानुसार मुख्य पाईंट पर सड़क क्रास करेगी ।
1. कोयला फाटक चौराहा
2. सांदीपनी स्कूल
3. श्रीसिंथेटिक्स चौराहा
4. शैफी चौराहा
5. त्पोभूमि चौराहा
6. नलवा
7. सोडंग
8. जैथल

वाहन चालकों से अपील है कि दिनांक 21 अप्रैल 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक उपरोक्त पाईंटों से गुजरते समय सावधानी रखे तथा धीमी गति से वाहन चलायें।

▪️अपील-
1. पंचक्रोशी यात्रा में शामिल पैदल यात्रियों से अपील है कि सड़क पार करते समय विशेष सावधानी वरते दौड़कर सड़क पार नहीं करें, जब यातायात रूका हुआ हो तभी सड़क पार करें।
2. वाहन चालक पंचक्रोशी मार्ग पर किसी प्रकार का वाहन लेकर न जायें।

▪️वाहनों का प्रवेश/आवागमन प्रतिबंधित- सम्पूर्ण पंचक्रोशी मार्ग पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश/आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहन पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।