उम्मीदवारों ने जरूरी दस्तावेज जुटाना किया शुरु
देवास। 2 नंबर से नामांकन भरने प्रक्रिया शुरू होने जा रही है भले ही राजनीतिक दलों ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया हो लेकिन दावेदारों ने अपने-अपने स्तर पर फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज जुटाना शुरू कर दिये है. इस बार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर फार्म के लिए किए गए बदलाव के कारण दावेदारों में परेशानी देखने को मिल रही है. दरअसल फॉर्म 26 में उम्मीदवारों को अपने अपराधिक प्रकरण इसमें दोष सिद्ध प्रकरण की पूरी जानकारी देना होगी. निर्वाचन कार्यालय के बाहर कई दावेदार इस बात को लेकर भी परेशान है कि जो कभी किसी केस में शामिल नहीं रहे क्या उन्हें भी यह फॉर्म भरना है या नहीं कहीं ऐसा ना हो कि इसे भरने से चूक हो जाए और कोई बड़ा अड़ंगा है इससे बचने के लिए वे अपने वकीलों और चुनाव के काम में लगे अधिकारियों से संपर्क कर उनसे सलाह ले रहे हैं वहीं इस बार फॉर्म 26 केवल अपराधिक मामलों में शामिल रहे उम्मीदवारों को ही भरना है हालांकि ऐसा दावेदारों को पहले की तरह अपनी संपत्ति आदि को लेकर शपथ पत्र भरकर जमा करना पड़ेगा।
उम्मीदवारों ने जरूरी दस्तावेज जुटाना किया शुरु
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2018/10/IMG_20181030_081213.png)