ऐसे हो रहा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय में काम
घड़ी पर लगा है कागज का टुकड़ा
देवास। भारतीय रेल में सफर करना हो तो यात्रियों को रेलवे टिकिट बुकिंग करना जरूरी और आवश्यक होता है। ऐसे में रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर लगी दीवार घड़ी जो सही समय बताती है। ये भी कहा जा सकता है कि रेलवे की समय सारिणी के अनुसार ही टिकट बुक किया जा सकता है। लेकिन यहाँ देवास रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर लगी हुई घड़ी का हाल अजीब दिखाई देता है।
दीवार पर घड़ी कुछ इस तरह बयां कर रही है जैसे बुकिंग काउंटर पर बैठे हुए अधिकारी इससे वाकिफ ही नहीं हो इस घड़ी में कांटो पर ऐसा कागज लगाया है जिससे आरक्षण कराने आए पैसेंजरों को समय भी दिखाई नहीं दे। इसका उद्देश्य महज ये हो सकता है की टिकिट आरक्षण समय पर अधिकारी कभी भी गुल हो जाये या समय के पहले टिकट का आरक्षण भी बंद किया जा सकता है। आज भी कुछ यही देखने को आया जब टिकट बुकिंग के दौरान यत्रीगण परेशान दिखाई दिए।
ऐसे हो रहा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय में काम घड़ी पर लगा है कागज का टुकड़ा
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2018/06/7.jpg)