होम

करीना से शादी करने से पहले सैफ ने एक्स-वाइफ अमृता को लिखा था लेटर

अमृता स‍िंह और सैफ अली खान को अलग हुए 15 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. दोनों ने 1991 में लव मैरिज की और फिर 2004 में तलाक ले लिया. अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर के साथ 16 अक्टूबर 2012 को दूसरी शादी कर ली. लेक‍िन शादी वाले दिन सैफ ने अपनी एक्स-वाइफ अमृता के लिए एक लेटर लिखा था. आज अमृता के बर्थडे पर आइए इस दिलचस्प किस्से पर चर्चा करें.

कॉफी विद करण के एक एप‍िसोड में सैफ ने बताया था कि करीना से शादी करने से पहले उन्होंने एक्स-वाइफ अमृता स‍िंह को लेटर लिखा था. सैफ ने बताया कि शादी के दिन उन्होंने लेटर लिखा फिर करीना से पहले पढ़वाया. करीना ने ही बाद में सैफ से उस लेटर को अमृता को देने के लिए कहा.

जिस तरह तलाक के बाद अमृता के साथ सैफ के रिश्ते ठीक नहीं थे, वैसे ही करीना से शादी के बाद भी अमृता के साथ सैफ के रिश्तों में कोई सुधार नहीं आया. हालांकि उनके तलाक की वजह करीना नहीं थीं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इटैलियन मॉडल रोजा के साथ सैफ के अफेयर के कारण अमृता के साथ उनका तलाक हुआ था.

हालांकि बात जब बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम की आती है तो सैफ और अमृता दोनों अपने बच्चों के लिए सजग रहते हैं. अमृता के साथ डिवोर्स के सालों बाद द टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि उन्हें अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम से मिलने की इजाजत नहीं थी. हालांकि मौजूदा समय पर दोनों बच्चे सैफ से अक्सर मिलते जुलते रहते हैं. सारा और इब्राहिम, करीना के बेटे तैमूर अली खान के भी बेहद करीब हैं.

सैफ और अमृता की पहली मुलाकात राहुल रवैल की फिल्म ये दिल्लगी के दौरान हुई थी. राहुल ने अमृता को फिल्म की कास्ट के साथ एक फोटोशूट के लिए बुलाया था, जहां सैफ अमृता से मिले. उस वक्त अमृता ने सैफ को देखा जरूर पर उन्हें तवज्जो नहीं दी.

वहीं अमृता के व्यवहार ने सैफ का ध्यान खींचा. कुछ दिनों बाद उन्होंने सैफ अमृता को कॉल किया और डिनर के लिए पूछा. अमृता ने बाहर जाने से मना कर दिया पर अपने घर पर डिनर का निमंत्रण दिया. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. धीरे-धीरे उनकी मोहब्बत बढ़ती गई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया. पर अमृता क्योंकि सिख थीं और सैफ मुसलमान इसल‍िए उनके पर‍िवार वाले इस शादी के ख‍िलाफ थे. इसके अलावा सैफ अमृता से 12 साल छोटे हैं इस वजह से भी अमृता की फैम‍िली इस शादी के हक में नहीं थी.

पर‍िवार वालों की मर्जी के विरुद्ध जाकर सैफ और अमृता ने 1991 में शादी कर ली. अगस्त 1995 को उनके बेटी सारा अली खान हुईं और फिर मार्च 2001 में बेटा इब्राहिम हुआ. शादी के 13 साल बाद दोनों ने2004 में तलाक ले लिया.