उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर कार्यालय पहुंची विधायक, निगमायुक्त के द्वारा की गई कार्रवाई पर जताई नाराजगी

कलेक्टर कार्यालय पहुंची विधायक..
निगमायुक्त के द्वारा की गई कार्रवाई पर जताई नाराजगी
कलेक्टर साहब आपका कंट्रोल नहीं है :- विधायक
निगम आयुक्त कांग्रेस नेताओं के कहने पर ही कार्य कर रही :- विधायक
देवास। गत दिनों नगर निगम ने पक्षपातपूर्ण रवैये से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, जिसके चलते कई गरीब वर्ग के लोगों की गुमटियां भी निगम प्रशासन ने हटा दी थी। वहीं कांग्रेस नेताओं के अतिक्रमणों को तोडऩे के लिए निगम हिम्मत तक जुटा नहीं पा रही है। इससे यह जाहिर होते दिखाई देता है की निगम अधिकारियों की कार्यशौली सत्ता के मुताबिक ही चल रही है। प्रदेश मुख्यमंत्री ने भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं शहर में इस प्रकार से की कार्रवाई एक या दो स्थानों पर ही दिखाई दी। वहीं निगम आयुक्त भी इस कार्रवाई के चलते सिर्फ उन्हीं लोगों पर कार्रवाई करते नजर आ रही है तो कांग्रेस पार्टी के नेता नहीं है। वहीं सोमवार को निगम अधिकारियों ने व जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाए जिनमें कई गरीब वर्गों की दुकानें भी तोड़ दी गई। इस प्रकार की कार्रवाई के चलते कांग्रेस नेता समर्थक की दुकान पर निगम अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि अन्य स्थानों पर कार्रवाई कर यह जताया की सरकार के साथ-साथ अधिकारी भी सख्त है। सभी पर बराबर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं दिखा जिस पर मंगलवार को इन्हीं बातों को लेकर क्षेत्रीय विधायक समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पर पहुंची जहां उन्होनें कलेक्टर पर कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े किए। वहीं निगमायुक्त के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर आरोप भी लगाए।
गत दिनों प्रदेश मुखिया कमलनाथ ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के निर्देश जिला प्रशासनिक अधिकारियों को दिए थे। लेकिन यहां पर अधिकारियों ने भूमाफियाओं का आंकलन छोटे दुकानदारों से कर दिया उन पर कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानें तोड़ दी गई और दुकानों को जेसीबी से हटा दिया गया। बस स्टेण्ड पर हुई इस प्रकार की कार्रवाई के बाद कई व्यवसायी रोड़ पर आ गए। निगम अधिकारियों के द्वारा की गई इस प्रकार की कार्रवाई से आमजन भी नाराजगी प्रकट कर रहा है। वहीं जिला प्रशासन से इस बारे में चर्चा की गई तो वह सिर्फ यही कहते नजर आए की हमें इस बारे में कुछ नहीं पता जबकि निगम आयुक्त का कहना है की उन्होनें जो भी कार्रवाई की है कलेक्टर को संज्ञान में देते हुए की है। अब जब अधिकारी वर्ग एक दूसरे की बातों पर विश्वास नहीं कर रहा है तो इन विभागीय अधिकारियों पर कैसे विश्वास आम लोग भी करेंगे यह सोचनीय है। जबकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है और मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं की आम लोगों की सरकार है और अब आमजन अधिकारियों की राजनीति में पिसाता जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली है और कुछ कहने में भी अब हिचक रख रहे हैं। वहीं भाजपा विधायक ने इन्हीं सब बातों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से चर्चा की तो कलेक्टर भी ज्यादा कुछ बोल नहीं पाए और कहते गए की कार्रवाई निष्पक्ष रूप से होगी वहीं जिस प्रकार से अतिक्रमण तोड़े गए है उस पर निगमायुक्त से भी चर्चा की जाएगी।
विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा की शहर में पिछले दो दिनों से जिस प्रकार की कार्रवाई जिला प्रशासन व नगर निगम की और से की गई है उसके संबंध में कलेक्टर से चर्चा करने पहुंची विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा की भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिला अधिकारियों को दिए है। इसके तहत अधिकारी वर्ग ने कार्रवाई की है। दो दिनों से बस स्टेण्ड पर छोटे व्यापारी जिसमें जूता पालिश करने वाले से लेकर कटिंग की दुकान चलाने वालों तक व भोजनालय की दुकान चलाने वाली होटलों को तोड़ा गया है। इतनी बेरहमी से तोड़ा है की लोगों को दुकान से बाहर निकालने का समय नहीं दिया गया, न ही पूर्व से कोई सूचना दी गई थी। दुकानों की छतें पतरे से बनी हुई थी इस तरह से पतरों को खींचा की लोगों को पैरों में चोंट तक आई है। द्वेषतापूर्ण कार्रवाई यहां पर निगम अधिकारियों ने की है। कुछ लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की गई है। बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण था तो सभी का अतिक्रमण एक साथ निकालना था। अधिकारियों ने लोगों को गालियां दी अभद्र व्यवहार किया और दुकानें तोड़ी है। कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं की दुकानें बचा ली जो पक्षपातपूर्ण कार्रवाई रही। वहीं भाजपा सरकार में अवैध कालोनियों को वैध भी किया गया है। शहर में 70 से 80 प्रतिशत शहर में अवैध निर्माण है तो क्या पूरे देवास को तोड़ेंगे निगम के अधिकारी। मंदिर तोड़ा था आयुक्त ने कलेक्टर को खबर ही नहीं है। भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने की बात है, क्या जूता पालिश करने वाला भूमाफिया है। निगम आयुक्त कांग्रेस नेताओं के कहने पर ही कार्य कर रही है, कांग्रेस से जुड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कांग्रेस से जुड़े जो लोग नहीं है उन पर कार्रवाई की जा रही है। एक तरफा कार्रवाई नहीं होने देंगे।
अन्याय भी सहन नहीं करेंगे
विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा की निगमायुक्त मेडम को सपने में आया की सुबह मंदिर तोडऩा है, क्या जरूरी था, जबकि कितने वर्षो से मंदिर था वहां पर इससे पहले तो याद नहीं आई थी एक दम से आनन-फानन में बगैर कोई सूचना दिए, बिना जनप्रतिनिधियों को बताए, बिना कलेक्टर को बताए एक धार्मिक स्थल को तोड़ देना क्या उचित कार्रवाई है, और अगर मंदिर तोडऩा ही था तो वहां के व्यावसायियों को लोगों को सूचित करना था। विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा है की एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी वहीं आंदोलन को पूरी तरह से उठाया जाएगा। उन्होनें कहा की भाजपा पार्टी की मानसिकता है की शांति बनी रहे इसलिए शहर की शांति भंग नहीं होने दे रहे है, पर अन्याय भी सहन नहीं करेंगे।
आपका कन्ट्रोल स्लीप हो रहा है
विधायक गायत्री राजे पवार ने कलेक्टर पांडेय को कहा की आपका अधिकारियों पर कंट्रोल स्लीप हो रहा है। उन्होनें कहा की आप बहुत अच्छे अधिकारी है आप कंट्रोल रखें क्योंकि आप जिलाधीश है। पूरे जिले की जिम्मेदारी आपकी है। वहीं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते आपसे बहुत अपेक्षा है। आप उस अपेक्षा पर खरे उतरें पूरा जिला आप को ही देख रहा है। इस प्रकार से कार्य चलते रहे तो जिले में न तो शांति होगी न लोग सुखी रहेंगे। निगमायुक्त का न तो सफाई पर ध्यान है न विकास कार्यों पर ध्यान है केवल तोडफ़ोड़ कर देवास को ध्वस्त कर रख देंगी।