उज्जैनमध्य प्रदेशहोम

कलेक्टर ने न्यूज़ चैनलों की सतत निगरानी के लिए बनाये गए MCMC कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के निगरानी कक्ष में कार्य सम्पादन तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एमसीएमसी निगरानी कक्ष में नेशनल, प्रादेशिक एवं स्थानीय टीवी चैनलों की सतत निगरानी रखी जायेगी। एमसीएमसी कक्ष में एलईडी टीवी लगाये गये हैं, जिन पर मॉनीटरिंग के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ये कर्मचारी मॉनीटरिंग के लिये दो शिफ्टों में कार्य करेंगे। एमसीएमसी की मॉनीटरिंग के लिये प्रथम शिफ्ट प्रात: 9 से अपराह्न 4 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में अपराह्न 4 से रात्रि 11 बजे तक सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

इसी तरह एमसीएमसी निगरानी कक्ष में ही स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।