उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर प्रांगण में हरा भरा वृक्ष बिजली के तारों में उलझकर चार पहिया वाहनों पर गिरा, गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई बड़ी घटना होने से टली

देवास कलेक्टर परिसर में अचानक एक हरा भरा पेड़ गिर गया लेकिन कोई जनहानि नहीं हुए बताया जा रहा है कि पेड़ पुराना था और धीरे-धीरे पेड़ नीचे की ओर गिर रहा था लोगों ने पेड़ के नीचे अपने चार पहिया वाहन खड़े किए थे और यह पेड आज दोपहर के समय बिजली के तारों के ऊपर से गिरते हुई अचानक वहां रखी 2 कारो के ऊपर गिर गया पेड़ गिरने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई जिन्हें हटाने के लिए वह खड़ी डायल 100 की मदद लेना पड़ी वही तत्काल इसकी जानकारी विद्युत वितरण कंपनी को दे दी गई थी टीम ने बिजली की लाइन काटकर झाडो के ऊपर से तारो को वहां से हटाया। कलेक्टर परिसर में जो बिजली के तारों की लाइन है वह बिजली के तारों से होकर गुजर रही है बिजली के तार के ऊपर वृक्ष की डगाले होने से बारिश के फिनो में करंट फैलने का भय बन रहता है वह तो आज गनीमत रही कि कलेक्टर परिसर में पेड़ जब बिजली के तार पर गिरते समय कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी घटना होने से टाला नहीं जा सकता था