देशहोम

केकेआर के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई

KKR_vs_Chennai

आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों की शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टक्कर होगी। सीएसके जीत की पटरी पर लौटने की फिराक में होगी। सीएसके को शुरुआती दो जीत के बाद लगातार दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली चेन्नई टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।

वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर तालिका में दूसरे पायदान पर है। उसने अभी तक तीनों मैचों में विजयी परचम फहराया है। केकेआर की सोमवार को जीत के चौके पर नजर होगी। कोलकाता को सुनील नरेन से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो पिछले दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने बतौर ओपनर तूफानी बल्लेबाजी की और एक-एक विकेट निकाला।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
चेन्नई सुपर किंग्स :
 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षना।

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।