होम

कैसे इतने फिट रहते हैं विद्युत जामवाल, ये है एक्टर की ‘सुपर डाइट’

विद्युत हमेशा अपने फैन्स को हैरान करने वाले काम करते हैं. उनके हैरतअंगेज स्टंट सभी को डराते भी हैं और ये सोचने पर मजबूत भी कर जाते हैं कि आखिर कैसे वे ये सब कर पाते हैं.

एक्टर विद्युत जामवाल को उनकी एक्टिंग से ज्यादा एक्शन की वजह से जाना जाता है. जिस लेवल का एक्शन विद्युत कर दिखाते हैं, वो देख कई लोग दांतो तले उंगली दबा जाएं. एक्टर आसानी से मुश्किल से मुश्किल स्टंट कर जाते हैं. कई तरह के मार्शल आर्ट फॉर्म में माहिर हो चुके विद्युत हमेशा अपने फैन्स को हैरान करने वाले काम करते हैं. उनके हैरतअंगेज स्टंट सभी को डराते भी हैं और ये सोचने पर मजबूत भी कर जाते हैं कि आखिर कैसे वे ये सब कर पाते हैं.

विद्युत की सुपर डाइट

अब इसकी एक वजह तो विद्युत की मेहनत रही है. लेकिन दूसरी सबसे बड़ी वजह है एक्टर की सुपर डाइट. जी हां विद्युत ने खुद को फिट रखने के लिए अपनी डाइट पर काफी ध्यान दिया है. वे मानते हैं कि अच्छा खाना अच्छी सेहत के लिए काफी जरूरी है. ऐसे में एक्टर अपनी डाइट को हमेशा काफी तवज्जों देते हैं. अब सवाल उठता है कि विद्युत ऐसा क्या खाते हैं? क्या एक्टर कोई एक्ट्रा सप्लीमेंट लेते हैं? इस सवाल का जवाब खुद विद्युत कई मौकों पर दे चुके हैं.

मांसाहारी या फिर शाकाहारी?

विद्युत जामवाल मानते हैं कि शाकाहारी खाना खाने से ही इंसान की आधी बीमारियां दूर हो जाती हैं. इस बारे में वे कहते हैं- जहां से हाथी, घोड़े जैसे जानवरों को अपना पोषण मिलता है, मैं भी उन्हीं चीजों का सेवन करता हूं. वेजिटेरियन होने के काफी फायदे रहते हैं. आप हमेशा एक्टिव रहते हैं और शारीरिक रूप से ज्यादा मजबूत भी बनते हैं. वैसे कहा जाता है कि विद्युत ने भी खुद को नॉन वैज से वैज बनाया है. पहले एक्टर मांसाहारी का सेवन किया करते थे, लेकिन अब कई सालों से वे सिर्फ फल-सब्जी ही खाते हैं. ऐसे में उनकी फिटनेस का राज भी ये वैज डाइट ही है.

एक्टर का करियर

वैसे एक्टर खुद को वैज खाना खाते ही हैं, अब वे दूसरों को भी यही डाइट फॉलो करने की नसीहत देते हैं. उनकी नजरों में मांसाहारी खाना शरीर और फिटनेस दोनों के लिहाज से ठीक नहीं है. खुद विद्युत ने अपनी शानदार बॉडी बना इस बात को साबित करने का काम भी कर दिया है. एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें अपनी शानदार बॉडी की वजह से कमांडो सीरीज में काम करने का मौका मिला है. इसके अलावा उनकी खुदा हाफिज भी काफी पसंद की गई है.