ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जा रहे 15वें हॉकी विश्व कप में ग्रुप दौर के मैच समाप्त हो चुके हैं। 16 टीमों में से चार टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, चार ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है और आठ टीमें दौर में बनी हुई हैं। ये आठ टीमें अब क्रॉसओवर राउंड में खेलेंगी। यहां से चार टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी और चार बाहर हो जाएंगी।
क्वार्टर फाइनल के लिए क्रॉसओवर में खेलेंगी आठ टीमें
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2023/01/team-india-1662985095.jpg)