होम

खतरों के खिलाड़ी 11: Arjun Bijlani बनें शो के विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 20 लाख रुपये और कार

अर्जुन बिजलानी ने शो से अपनी जीत का ऐलान करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में शो के होस्ट रोह‍ित शेट्टी शो के दो सबसे जबरदस्त कंपटीटर्स अर्जुन और दिव्यांका का हाथ पकड़े अर्जुन को शो का विनर घोष‍ित करते हैं.

खतरों के ख‍िलाड़ी 11 का ग्रैंड फिनाले रव‍िवार को ऑन-एयर हुआ और इसी के साथ शो को अपना विनर भी मिल गया है. इस बार खतरों के ख‍िलाड़ी 11 की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी ने अपने नाम कर ली है. इस ट्रॉफी के साथ अर्जुन को 20 लाख रुपये और एक शानदार कार भी ईनाम में मिली है.

बस 20 सेकेंड से पीछे रह गईं दिव्यांका 

शो में अर्जुन को दिव्यांका त्रिपाठी से तगड़ी टक्कर मिली है. दिव्यांका फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विशाल आद‍ित्य सिंह सेकेंड रनर-अप रहे. विशाल ने फ‍िनाले स्टंट में गेम छोड़ दिया था. इसके बाद अर्जुन और दिव्यांका ने इसे पूरा किया जिसमें अर्जुन दिव्यांका से महज 20 सेकेंड आगे थे. इसी के साथ अर्जुन ने ये गेम और ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

अर्जुन बिजलानी ने शो से अपनी जीत का ऐलान करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में शो के होस्ट रोह‍ित शेट्टी शो के दो सबसे जबरदस्त कंपटीटर्स अर्जुन और दिव्यांका का हाथ पकड़े हुए अर्जुन को शो का विनर घोष‍ित करते हैं. जहां एक तरफ अर्जुन की खुशी का ठ‍िकाना नहीं रहता, वहीं दिव्यांका भी उनके लिए खुश नजर आईं.

इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा- ‘जीत-हार तो चलती रहती है, लेक‍िन शो में हमारा सफर सबसे ज्यादा मायने रखता है. मुझे लगता है हम सभी ने खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में मजे किए और सच कहूं तो विशाल आद‍ित्य सिंह और दिव्यांका त्रिपाठी भी विनर्स हैं.’

आगे अर्जुन ने शो की स्टंट टीम को सभी का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने रोह‍ित शेट्टी को भी एक शानदार मेंटर होने और हर स्टंट के लिए प्रोत्साह‍ित करने के लिए शुक्र‍िया कहा है.

टॉप-5 में इनके बीच थी टक्कर

बता दें अर्जुन और दिव्यांका के अलावा टॉप-5 की लिस्ट में श्वेता तिवारी, वरुण सूद और विशाल आद‍ित्य सिंह शामिल थे. सभी कंटेस्टेंट्स ने स्टंट्स में अपनी जान लगा दी, लेक‍िन अर्जुन इन सभी में सबसे अध‍िक जांबाज निकले. उन्होंने बाक‍ियों को कड़ी टक्कर देते हुए शो में बाजी मार ली.

उनकी जीत के बाद सोशल मीड‍िया में फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. अर्जुन के ट्रॉफी जीतने की खबर कुछ दिनों पहले भी आई थी. हालांकि अब उनके शो जीतने की ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट कर दी गई है.