मध्य प्रदेश

गैस पाइपलाइन में आग लगने के बाद मकान में ब्लास्ट:एक ही परिवार के 3 समेत 4 लोग झुलसे; हवा में उछले मलबे से कई अन्य घायल

शिवपुरी में एक मकान में गैस सप्लाई पाइपलाइन में अचानक आग लग गई। इसके बाद तेज धमाका हो गया। हादसे में घर में मौजूद 4 लोग झुलस गए। ब्लास्ट के बाद छत से उछले पत्थर लगने से कुछ और लोग घायल हो गए।

हादसा बुधवार रात करीब 7.30 बजे फतेहपुर टॉकीज रोड पर हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिस मकान में हादसा हुआ, वह पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी का है। उनके घर के नीचे बनी नाली में सबसे पहले आग भड़की। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अचानक घर के ऊपरी हिस्से में तेज धमाका हो गया।

हादसे में राघवेंद्र, उनकी पत्नी रानी लोधी, बेटी काव्यांजलि के अलावा उनके घर में मौजूद उज्जवल भार्गव 50 से 70 फीसदी झुलस गए। वहीं, पड़ोसी जयप्रकाश धाकड़ और रितेश कुशवाह समेत कुछ लोग पत्थर लगने से घायल हुए। राघवेंद्र और रानी की हालत गंभीर है।

मकान में लगी आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।

एसपी बोले- AC का कंप्रेसर फटना हो सकती है वजह

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा, ‘हादसा गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट से होने की आशंका जताई गई है। AC का कंप्रेसर फटना भी इसकी वजह हो सकती है। जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। घायलों का उपचार विशेष डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।’

आग के बाद हुए ब्लास्ट से मकान की छत उड़ गई।

ब्लास्ट से कई फीट दूर उड़े पत्थर

ब्लास्ट के बाद छत से उछला पत्थर मकान से कई फीट दूर खड़े जयप्रकाश धाकड़ के सिर पर जाकर गिरा। छत का एक पत्थर वहीं खड़े सुशील के पैर पर आकर लगा। इस मकान से करीब 60 फीट दूर दुकान पर सामान खरीद रहे रितेश की पीठ में भी गहरा घाव हो गया। कुछ और लोगों को भी चोटें आई हैं।

हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है।

जान का जोखिम उठाकर घर के अंदर गए हेड कॉन्स्टेबल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कॉन्स्टेबल उदल गुर्जर अपनी जान जोखिम में डालकर घर के अंदर घुसे। दो चादरों को पानी में गीला करके आग में झुलसीं रानी लोधी और काव्यांजलि को उसमें लपेटा और बाहर लेकर आए।