मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में शुक्रवार को मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी। भोपाल में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। राजस्थान से जुड़े इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 1 जुलाई से तेज बारिश का दौर थम जाएगा, जो एक-दो दिन तक रह सकता है। इसके बाद फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
इससे पहले गुरुवार को सिवनी के डुंगरिया डैम में रिसाव हो गया, जिससे दो गांवों को खाली कराया गया। वहीं, जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इस कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हो गई, या फिर उन्हें डायवर्ट कर दिया गया।
जबलपुर और नरसिंहपुर में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर गुरुवार शाम तक 30 घंटे में 14 फीट से ज्यादा पानी बढ़ा है। जिला प्रशासन व बचाव दल अलर्ट है। दमोह में सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, अशोकनगर में कई मोहल्लों में भी पानी भर गया, जिससे लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ा।
शिवपुरी में 9 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश
गुरुवार को शिवपुरी में 9 घंटे में 2 इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं, रतलाम में 1.6, खरगोन में 1.4, नौगांव में 1.2, पचमढ़ी में 0.7, इंदौर में 0.7, उज्जैन-खजुराहो में 0.5, बैतूल में 0.4 इंच बारिश हुई। मंडला, भोपाल, दमोह, ग्वालियर, सतना, जबलपुर, गुना, सागर और रीवा में भी बारिश हुई।
आज इन जिलों में हाेगी बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि उत्तरी मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र कम दवाब का क्षेत्र स्थित है। इसके कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्से में शुक्रवार को बारिश की संभावना है। ग्वालियर-चंबल में बारिश हो सकती है। वहीं, उज्जैन संभाग के मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर और रतलाम के साथ भोपाल संभाग के राजगढ़ में बारिश का दौर बना रहेगा। बाकी जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 1 जुलाई से कुछ दिन तक तेज बारिश नहीं होगी।
डैमों में आने लगा पानी
पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश के कारण नदी और डैमों में भी पानी आने लगा है। भोपाल से जुड़े कोलार डैम में कुछ पानी की आमद हुई है। इसके अलावा बाणसागर, बरगी, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, गांधीसागर, कलियासोत, केरवा, कुंडालिया, मोहनपुरा आदि डैम के कैचमेंट एरिया में भी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में यहां भी पानी की आमद होने लगेगी। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार तेज बारिश होने के बाद ही डैमों में पानी का लेवल बढ़ेगा।
![नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर गुरुवार सुबह 8 बजे 947 फीट पहुंच गया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/29/narmada_1688059841.jpg)
भोपाल में आज हल्की बारिश
राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 1, 2 और 3 जुलाई को भी बारिश की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी रहेगा। बारिश होने से दिन और रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।
बिजली गिरने का भी अनुमान
जिन जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहां ढाई से 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर सकती है।