एक दिसंबर से आपकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव होंगे। इसका असर आम लोगों के साथ ही बैंक ग्राहकों और कारोबारियों पर भी पड़ेगा। इन नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इन बदलावों में गैस सिलिंडर के दाम, पेंशन का नियम, रेलवे का मेन्यू, आदि शामिल है। हम आपको बारी-बारी से ऐसे ही कुछ बड़े बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
रसोई गैस-एक दिसंबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव हो जाएगा। इससे पहले लगातार तीन महीने तक रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ था इसलिए हो सकता है कि दिसंबर में फिर आम आदमी को झटका लगे।
नवंबर में इतना हुआ था गैस सिलिंडर का दाम –नवंबर में देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 76.5 रुपये महंगा हुआ था। नवंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम 681.50 रुपये हो गया था। कोलकाता में इसका दाम 706 रुपये। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 651 और 696 रुपये हो गया था। वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1204 रुपये हुआ था। कोलकाता में 1258 रुपये, मुंबई में 1151.50 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1319 रुपये हो गया था।
रुक सकती है पेंशन-देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने पेंशनधारकों के लिए बड़ी घोषणा की है। एसबीआई ने पेंशनधारकों को 30 नवंबर 2019 तक अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करने को कहा है। अगर ग्राहकों ने ऐसा नहीं किया, तो उनकी पेंशन रोकी जा सकती है। बता दें कि देश में सबसे ज्यादा पेंशन खाते एसबीआई के पास ही हैं। भारतीय स्टेट बैंक के पास 36 लाख के करीब पेंशन खाते हैं और 14 सेंट्रेलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेल ( CPPC ) हैं। इसलिए अगर आप अपनी पेंशन में कोई रुकावट नहीं चाहते हैं, तो आपको बैंक में 30 नवंबर तक जीवित होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
महंगे होंगे टैरिफ प्लान-यदि आप भी इस बात का इंतजार कर रहे थे कि एक दिसंबर तक कोई-ना-कोई रास्ता निकल आएगा और मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा नहीं होगा तो आपके लिए झटका है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने टैरिफ प्लान की कम-से-कम कीमत तय करने से इनकार कर दिया है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट यानी डॉट के एक अधिकारी के मुताबिक टेलीकॉम डिपार्टमेंट मिनिमम टैरिफ प्लान पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने एक दिसंबर से टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ाने के मामले में विभाग हस्तक्षेप नहीं करेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के प्लान 35 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं।
ट्रेन में चाय, नाश्ता और खाना हो रहा महंगा–लाखों रेल यात्रियों के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। अब ट्रेनों में चाय और खाना महंगा होने जा रहा है। यानी ट्रेन में चाय और भोजन के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। सर्कुलर के मुताबिक, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होने जा रहा है। बता दें कि इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। साथ ही दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। नया मेन्यू और शुल्क दिसंबर में अपडेट हो जाएगा।
आरबीआई घटा सकता है रेपो रेट-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक बार फिर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। तीन से पांच दिसंबर चलने वाली एमपीसी बैठक में रेपो रेट को घटाकर 4.90 फीसदी पर की जा सकती है। सर्वे में शामिल अधिकतर अर्थशास्त्रियों का कहना है कि घरेलू कर्ज की धीमी रफ्तार और कंपनियों के घटते मुनाफे की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार पकड़ने में समय लगेगा।