उज्जैनमध्य प्रदेशहोम

जिले के सभी बीईओ एवं बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी, कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा एवं सर्व शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की

उज्जैन। कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षा तथा सर्व शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा प्रातः 11 बजे से की गई। बैठक में अपार एंट्री के कक्षा 12वी के छात्रों का डेटा एंट्री का कार्य अगले सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय भवनों के लीज की समस्या के निराकरण के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से मार्गदर्शन प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही करने को भी निर्देशित किया गया।

बैठक में 28 फरवरी के पूर्व भुगतान के सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सीएम राइस विद्यालयों के भवन निर्माण एवं संचालन की भी समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई सीएम राइस स्कूल बड़नगर का कार्य पूर्ण हो चुका है। सीएम राइस महाराजवाड़ा एवं ख़ाचरौद के विद्यालय भवन का निर्माण प्रथम तल तक हो चुका है। सीएम राइस जीवाजीगंज एवं जालसेवा में भवन ध्वस्तीकरण का कार्य प्रगतिरत है। सीएम राइस विद्यालयों का कार्य की धीमी गति एवं लापरवाही बरतने पर पुलिस आवास एवं विकास अधोसरंचना के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बैठक में आईसीटी,स्मार्ट क्लास  एवं डिजिटल लाइब्रेरी की भी समीक्षा की गई। बैठक में स्मार्ट क्लास के कंटेंट को आंकलन करने के लिए समिति बनाने, शिक्षकों द्वारा टैबलेट क्रय के कार्य के सभी आवेदनों का पुनरीक्षण कर अगले 2 कार्य दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने ,पुस्तक मेले का आयोजन शीघ्र करने को भी निर्देशित किया गया। बैठक में निशुल्क पाठयपुस्तक वितरण ,निशुल्क साइकिल वितरण योजना ,समग्र छात्रवृत्ति योजना , ई स्कूटी वितरण ,लैपटॉप वितरण आदि की समीक्षा भी की गई। शिक्षा पोर्टल पर छात्रवृत्ति छात्रों को भेजने के लिए 5329 छात्रों का बैंक खातों का अद्यतन नहीं पाए जाने पर सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं सभी बीआरसी को कारण बताओ नोटिस दिया गया तथा फरवरी माह के अंत तक सभी छात्रों के खाते शिक्षा पोर्टल पर अद्यतन कर जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत रेफरल किए गए प्रकरणों में मरीजों एवं परिजनों को आने जाने की सुविधा के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी, इसके उपरांत कलेक्टर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में निक्षय अभियान में गलत जानकारी देकर भ्रमित करने के प्रयास पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की एवं जिला टीबी कॉर्डिनेटर की सेवा पृथक का आवेदन बनाकर राज्य शासन को प्रेषित करने का आदेश दिया। कलेक्टर ने आज सायं को ही अद्यतन जानकारी प्रेषित करने एवं आगामी दस दिवस में निक्षय अभियान की समस्त गतिविधियों को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय कर शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने निर्देश दिये। आर.बी.एस. के. (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के तहत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अन्तर्गत चिन्हित सर्जरी के लंबित प्रकरणों की सूची आगामी टी.एल. बैठक में प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये। इसी के साथ योजना अंतर्गत रेफरल किए गए प्रकरणों में मरीजों एवं परिजनों को आने जाने की सुविधा के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक में हाइ रिस्क प्रेगनेंट महिलाओं की गलत जानकारी पोर्टल पर अपडेट करने वाली एएनएम को चिन्हांकन कर निलंबित करने के आदेश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में इंस्टीट्यूशनल प्रसव को बढ़ावा और अधिक सुगम बनाने के लिए 12 नवीन प्रस्तावित डिलीवरी केंद्र बनाने पर भी चर्चा की। इसी के साथ उक्त केंद्रों पर स्टाफ के परमानेंट रहने की व्यवस्था भी कार्ययोजना में सम्मिलित करने को कहां। बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र,दस्तक अभियान दूसरा चरण के क्रियान्वयन की समीक्षा ,बच्चों के टीकाकरण ,सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए भी टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। दस्तक अभियान द्वितीय चरण 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 के अन्तर्गत भी शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति,जिले मे स्वीकृति प्राप्त निर्माण कार्यों का कार्य प्रारंभ करने एवं इसकी मॉनीटरिंग भी करने हेतु निर्देश दिये गये। जिले में सिंहस्थ को दृष्टिगत मानव संसाधन की पूर्ति हेतु शासन से स्वीकृत रिक्त पदों को पूर्ण करने के लिए पत्राचार के निर्देश भी दिये गये।