होम

जुमे की नमाज से पहले की गई अपील, पास के मस्जिदों में अदा करें नमाज

लखनऊ में कोरोना वायरस के मद्देनजर मौलाना कलबे जवाद नकवी ने आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया. उन्होंने देशभर के इमामों से भी नमाजे जुमा स्थगित करने की अपील की.

लखनऊ की एक मस्जिद में 2 हफ्ते के लिए नमाजे जुमा स्थगित

शाहीन बाग में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की गई अपील

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अलग-अलग तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों को बिना आवश्यकतानुसार घरों से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. इस कड़ी में धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ एकत्रित नहीं होने के लिए भी प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है.

अलीगढ़ में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शहर मुफ्ती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के पास वाली मस्जिदों में ही नमाज अदा करके घर चले जाएं और बाकी की नमाज अपने घर पर पढ़ें. एक ही जगह पर आकर भीड़ न करें.

अलीगढ़ शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने कहा कि कोरोना वायरस बहुत ही ज्यादा खतरनाक है. इसमें एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है. हमारी तरफ से हर एहतियात बरती जा रही है. जहां तक नमाज का ताल्लुक है तो वो हमारे ऊपर फर्ज है, यो तो होगी ही.

उन्होंने कहा कि कोशिश ये की जानी चाहिए कि अपनी-अपनी मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की जाए ताकि एक ही किसी जगह पर भीड़ ज्यादा न हो. उन्होंने कहा कि अगर नमाजी ज्यादा हो भी गए हैं तो वह दो फर्ज नमाज पढ़ने के बाद बाकी बची हुई नमाज को अपने घरों में जाकर पढ़ लें.

 

नमाजे जुमा स्थगित करने की अपील

लखनऊ में कोरोना वायरस के मद्देनजर मौलाना कलबे जवाद नकवी ने आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया. उन्होंने देशभर के इमामों से भी नमाजे जुमा स्थगित करने की अपील की.

इधर, शाहीन बाग में नमाज के दौरान कोरोना वायरस से बचने की अपील की गई. साथ ही सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए भी कहा गया. इस दौरान कोरोना वायरस से देश वासियों की हिफाजत के लिए दुआ भी की गई.

 

जामा मस्जिद में नमाज बदस्तूर अदा होगी

दिल्ली की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज बदस्तूर अदा की गई. हालांकि कोरोना वायरस के खौफ के चलते जुमे की नमाज में कम लोग दिखे. शाही इमाम अहमद बुखारी ने लोगों से अपील की कि सब कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतें, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मस्जिद के दरवाजे बंद नहीं होंगे, जो आना चाहते हैं आएं, जो नहीं आना चाहते वो न आएं.