देवास। एक और जहां पूरा नगर और देश अपने-अपने घरों में मां बहनों के साथ पिछले दिनों रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया ।घर परिवार से दूर रह रहे पुलिस स्टाफ स्थानीय प्रशासन एवं कोरोना फाइटर्स जन सेवा में लगे थे। वही दूसरी और उन्हें एकांगी पन से दूर करते हुवे अपनापन का एहसास कराने के लिए और वसुदेव कुटुंबकम की भावना के अनुरूप दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना टीआई उमराव सिंह , लीला सोंलकी और थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों, कोरोना वारियर्स को रक्षा सूत्र बाधे। इसी मौके पर दुर्गा वाहिनी की बहनें प्रांत संयोजिका पिंकी पवार, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका बबीता बैरागी, संजना राजपूत, शशिकिला ठाकुर, बबीता शर्मा ,दिक्क्षा चौहान, नेहा चौहान, तेजसवनी सोनी सहित मातृ शक्ति की बहनो के साथ विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोहर पमनानी, उपाध्यक्ष जसवंतसिंह ठाकुर, बजरंग दल विभाग संयोजक राम बाबू बैरागी भी उपस्थ्ति थे।











