अन्य प्रदेशदेशहोम

दिल्ली में बम की सूचना से हड़कंप, जांच जारी, गृह मंत्रालय ने कहा कि 100 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी थी… लगता है फर्जी कॉल था

Bomb threat : दिल्ली के स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया कि धमकी भरे ईमेल में स्कूलों में बमल होने की बात कही गई.  यह ईमेल सुबह के समय मिला. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में सूचना दी है.

दिल्ली पुलिस इसके बाद एक्टिव मोड में आ गई। दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते को भी इसकी सूचना मिलते ही तुरंत जांच की गई। पूर्वी दिल्ली में मदर मैरी स्कूल में भी बम धमाका हुआ था। द्वारका के दिल् ली पब्लिक स्कूल में आज सुबह भी बम धमाका हुआ था।बम सूचना के अनुसार स्कूल का पूरा क्षेत्र खाली कर दिया गया है। वहीं व्यापक जांच जारी है। इसे बम निरोधक दस्ता खोज रहा है। उपरोक्त दो विद्यालयों के अलावा नई दिल्ली के संस्कृति हाईस्कूल को भी ईमेल से बम विस्फोट की धमकी दी गई। दिल्ली विभाग ने इस खतरे के बाद कई महत्वपूर्ण विभागों से मिलकर तुरंत कार्रवाई की। स्कूलों में व्यापक खोज की गई। समाचार लिखे जाने तक किसी स्कूल में बम धमाका हुआ था।

Bomb threat in Delhi-NCR: बुधवार सुबह देश की राजधानी और उससे सटे इलाकों में हड़कंप मचा रहा. दरअसल कई स्कूलों में बम होने की अफवाह ने लोगों को परेशान कर दिया. कई स्कूलों को ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई कि उनके स्कूल में बम है. इसके बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया. स्कूलो में फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला.