दिशा पाटनी की हाल ही में फिल्म ‘मलंग’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी । इस फिल्म में वो आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आई थीं । दिशा की यह दूसरी फिल्म थी जिसमें वो बतौर लीड एक्ट्रेस दिखीं और दर्शकों ने उन्हें पसंद भी किया । अब दिशा के पास एक और बड़ी फिल्म ‘राधे’ है ।
इस फिल्म में दिशा, सलमान खान के साथ नजर आएंगी । दिशा अब एक सफल अभिनेत्री बनने की कतार में हैं । हाल ही में दिशा एक बड़ी वजह से चर्चा में आ गईं । दरअसल, दिशा को अक्सर किसी पार्टी, इवेंट, शॉपिंग या रेस्त्रां में देखा जाता रहा है । मीडिया भी उन्हें खूब फॉलो करती है ।
रविवार को दिशा घूमने के लिए निकलीं । उस समय उनके साथ बॉडीगार्ड भी थे । दिशा को देखते ही मीडिया ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं । तभी एक फोटोग्राफर दिशा पाटनी के बॉडीगार्ड के गुस्से का शिकार हो गया। छोटी सी बात इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।
बाद में मामला शांत हो गया और एक्ट्रेस के मैनेजर ने माफी मांग ली। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दिशा किसी वेन्यू से बाहर निकल रही हैं, उनका बॉडीगार्ड उनके आगे चल रहा है तभी एक कैमरामैन दिशा की गाड़ी की तरफ आता है और उनकी फोटो क्लिक करने की कोशिश करता है।
ये देखकर बॉडीगार्ड को गुस्सा आ जाता है और वो कैमरामैन को पीछे की तरफ धक्का दे देता है। इस दौरान दिशा पीछे खड़ी रहती हैं और कुछ नहीं कहती हैं। इस घटना की पूरी जानकारी फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।