देश में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बढ़ गए हैं. सोमवार को देश में कोरोना के कुल 3.29 लाख नए मामले सामने आए थे, जो मंगलवार को बढ़कर 3.48 लाख हो गए हैं. वहीं मौत के नए आंकड़े ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में एक दिन में पहली बार कोरोना से 4200 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं, जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी. सक्रिय मामलों की बात करें तो कर्नाटक ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. यहां कोरोना के 5,87,452 सक्रिय मामले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 5,58,996 सक्रीय मामले हैं.
देश में ऑक्सीजन की वजह से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा. गोवा में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 4 घंटे में 26 मरीजों की जान चली गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, हाईकोर्ट आज मामले पर सुनवाई करेगा.
महाराष्ट्र में 40 हजार पार मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 40,956 नए कोरोना मामले सामने आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज डिस्चार्ज हो गए.
– सक्रिय मामले: 5,58,996
– कुल मामले: 51,79,929
– कुल रिकवरी: 45,41,391
– मृत्यु: 77,191
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1717 नए कोरोना मामले, 51 मौतें और 6082 रिकवरी रिपोर्ट की गई.
– कुल मामले: 6,79,986
– मृत्यु: 13,942
– कुल रिकवरी: 6,23,080
– सक्रिय मामले: 41,102
दिल्ली में 12,481 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,481 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13,583 लोग डिस्चार्ज हुए और 347 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.
– पॉजिटिविटी रेट: 17.76%
– कुल मृत्यु: 20,010
– कुल डिस्चार्ज: 12,44,880
– सक्रिय मामले: 83,809
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए केस कम हो रहे हैं. इस वजह से केंद्र सरकार ने नियमों में छूट देना शुरू कर दिया है. सरकार ने टेस्टिंग से जुड़ी शर्तों में कुछ बदलाव किए हैं. इसके मुताबिक, अब एक से दूसरे राज्य में जाने से पहले RT-PCR टेस्ट कराना जरूरी नहीं होगा.
मामले बढ़ने के साथ ही कई राज्यों में अपने यहां आने के लिए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी थी. इसके अलावा नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर मरीज को 5 दिन से बुखार नहीं है तो उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने से पहले भी RT-PCR टेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी.
The very first thing you have to do is understand best research paper writing services what an essay service is about.