होम

दोस्तों संग तैमूर ने की रोड ट्रिप, करीना कपूर खान ने शेयर कीं फोटोज

पहली फोटो में तैमूर अपने दोस्तों संग घांस पर लेते नजर आए. वहीं दूसरी फोटो में वह कैमरी की ओर सभी के साथ हंसते नजर आ रहे हैं. करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रोड ट्रिप के लिए तैयार. हमेशा की तरह बेस्ट टाइम के लिए शुक्रिया. मेरी फेवरेट जगह है यह.” इस फोटो पर फैन्स के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें तैमूर अपने दोस्तों संग नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही करीना ने बताया है कि तैमूर दोस्तों संग रोड ट्रिप के लिए काफी एक्साइटेड हैं. चार साल के तैमूर एक ईटरी पर एन्जॉय करते नजर आए. इस दौरान तैमूर ने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी और पीच कलर के शॉर्ट्स.

बता दें कि करीना और पूरा परिवार हाल ही में मालदीव वेकेशन से वापस लौटा है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की थीं. करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पर लिखी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ और बेटे जहांगीर के नाम को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मालदीव वेकेशन से दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. एक फोटो में करीना और सैफ अपने दोनों क्यूटी पाई बेटे तैमूर और जहांगीर संग नजर आई थीं. वहीं, दूसरी फोटो में सैफ और करीना पूल के अंदर खड़े होकर सनसेट देखते नजर आ रहे थे.

करीना कपूर के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, बचाव में उतरीं ननद सबा अली खान

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर के छोटे बेटे जहांगीर की पहली फोटो सामने आई है, जब वह अपने पिता रणधीर कपूर के बांद्रा वाले घर में लंच करने पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर नन्हे जहांगीर की फोटो सामने आते ही खूब वायरल हुई.