मोहर्रम पर्व के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने रोड नं. 2 स्थित मेव बोखडंग पहुंचकर ताजिए की अगुवाई करते हुए मेव बोखडंग से कर्बला दशहरा मैदान के लिए ताजिए रवाना किए जो कि शहर के भगतसिंह सखकल, अम्बेडकर चौराहा होते हुए जेल चौराहे स्थित कर्बला मैदान पहुंचा।
इस अवसर पर जूली ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र और आपसी भाईचारे के प्रतीक ताजिए के जुलूस में बडी संख्या में लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है जहां धार्मिक पर्व एवं त्यौहार हमें एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं।