नौंगाव/ गुरुवार 5 अप्रैल 2018 गुरूवार माता श्रीमती शांति मिश्रा जी की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर डॉ राकेश मिश्रा जी और पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा अपने ग्रह ग्राम धवर्रा में प्रातः 9 बजे से निःशुल्क जन्मजात दिव्यांग जांच,आपरेशन हेतु चयन,दिव्यांगो के उपयोगार्थ उपकरण वितरण एवं कान परीक्षण एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर आयोजित किया गया है।इस शिविर में सभी बाहर से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएंगी।
श्री मिश्रा ने इस मौके पर सभी से अपील करते हुए कहा कि नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है और सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने अपने साथ जरूरत मन्दों को कार्यक्रम और शिविर की जानकारी देते हुए साथ में लेकर आएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें।
इसके पूर्व भी श्री मिश्रा द्वारा जन कल्याण के लिए अनेक शिविरों का सफल आयोजन कर हजारों पीड़ित लोंगो की मदद करने का प्रयास किया था, जिसमे मेदान्ता जैसे विख्यात अस्पतालों के स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी थी।
5 अप्रेल को ही उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री डॉ दिनेश शर्मा, श्री धर्म पाल सिंह मंत्री सिंचाई, श्री मोती सिंह मंत्री ग्रामीण अभियांत्रिकी की मौजूदगी और डॉ विन्देश्वर पाठक संस्थापक सुलभ स्वच्छता एवं सामाजिक सुधार आंदोलन की अध्यक्षता में धौर्रा ग्राम में ही निर्मित सुलभ कॉम्प्लेक्स(इज्जत घर) एवं पेयजल योजना का लोकार्पण, ग्रामीण विकास अधोसरंचना और अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन भी सम्पन्न होगा।इस अवसर पर श्रीमती शांति मिश्रा को श्रद्धॉंजलि देने हेतु अनेक गणमान्य नागरिक, विधायक व समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।