नैपोमीटर की शुरुआत हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड में काफी बातों पर सवाल उठा दिए थे और सबसे ज़्यादा सवाल नेपोटिस्म (Nepotism) को लेकर उठे। लोगो का ये भी लगने था की सुशांत सिंह राजपूत की मौत नेपोटिस्म (Nepotism) की वजह से हुई हैं। नेपोटिस्म (Nepotism) को कम करने के लिए ही बनाया गया हैं नैपोमीटर।
नैपोमीटर, सुशांत सिंह राजपूत के जीजा, विशाल किर्ति द्वारा ही बनाया गया हैं। नैपोमीटर एक वैबसाइट हैं जहां हम किसी भी बॉलीवुड की फिल्म में ये देख सकते हैं की उसमे कितने प्रतिशत नेपोटिस्म (Nepotism) हैं। नैपोमीटर, बॉलीवुड की फिल्म रिलीस होने से पहले ही हमें यह बता देगा की उसमें कितने स्टार किड्स हैं या कौन- कौन से ऐसे स्टार, डाइरेक्टर या प्रोड्यूसर हैं जो बॉलीवुड के परिवार से आए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के सदस्य ने अपने इन्स्टाग्राम पर बताया कि अगर नैपोमीटर बहुत ज़्यादा नेपोटिस्म (Nepotism) दिखाता हैं तो उस फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए।
नैपोमीटर का पहला शिकार हुई हैं सड़क 2 जो की 98% नेपोटिस्टिक (Nepotistic) हैं। नैपोमीटर 5 तरीको का इस्तेमाल करते हुए यह बता पता हैं की किसी फिल्म में कितनी प्रतिशत नेपोटिस्म (Nepotism) हैं जिसमे यह देखा जाता हैं की उसमे डाइरेक्टर, प्रोड्यूसर, लेखक, मुख्य अभिनेता और सहायक अभिनेता कौन हैं। सड़क 2 में मुख्य अभिनेत्री हैं अलिया भट्ट जो की महेश भट्ट की बेटी हैं, मुख्य अभिनेता अदित्या रॉय कपूर हैं जो की प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं, मुख्य अभिनेता संजय दत्त भी हैं जो की सुनील दत्त और नर्गिस के बेटे हैं, पूजा भट्ट जो की महेश भट्ट की बेटी हैं और सोनी राज़दान जो की महेश भट्ट की पत्नी हैं। केवल सहायक अभिनेता, गुलशन ग्रोवर ही बॉलीवुड परिवार से नहीं आते।
यह तो केवल जनता के ऊपर हैं की वो ऐसी फिल्म जिसमे नैपोमीटर बहुत ज़्यादा नेपोटिस्म (Nepotism) दिखाता हैं देखे या नहीं पर कही न कही इस्से फिल्म पर असर तो पड़ेगा ही।
Shubham Gupta @samacharline