सुनवाई के दौरान कुछ हल्का-फुल्का क्षण भी आया. यूपी सरकार की ओर से पेश वकील रंजीत कुमार ने कहा, हमारी तरफ से हवा दिल्ली नहीं आ रही. हम खुद हवा के बहाव के क्षेत्र में हैं. हवा पाकिस्तान की तरफ से आ रही है. वहीं, चीफ जस्टिस ने सीवी रमन्ना ने मजाक के लहजे में कहा, तो आप पाकिस्तान के उद्योग बंद करवाना चाहते हैं?
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई हुई. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि पाकिस्तान की ओर से आ रही प्रदूषित हवा दिल्ली को प्रभावित कर रही है. यूपी सरकार ने तर्क दिया है कि यूपी के उद्योगों का धुंआ दिल्ली की ओर नहीं आता, यह दूसरी ओर चला जाता है.
CJI ने पूछा- आप पाकिस्तान के उद्योग बंद करवाना चाहते हैं
दरअसल, सुनवाई के दौरान कुछ हल्का-फुल्का क्षण भी आया. यूपी सरकार की ओर से पेश वकील रंजीत कुमार ने कहा, हमारी तरफ से हवा दिल्ली नहीं आ रही. हम खुद हवा के बहाव के क्षेत्र में हैं. हवा पाकिस्तान की तरफ से आ रही है. वहीं, चीफ जस्टिस ने सीवी रमन्ना ने मजाक के लहजे में कहा, तो आप पाकिस्तान के उद्योग बंद करवाना चाहते हैं?
कोर्ट ने लगाई थी फटकार
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है. इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी. साथ ही कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा था कि हम 24 घंटे दे रहे हैं. सरकारें प्रदूषण पर तुरंत कदम उठाएं. नहीं तो हम आदेश जारी करेंगे.