सार
विस्तार
अवैध तरीके से पिछले सात सालों से जबलपुर निवास कर रहे बांग्लादेशी युवक ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। पासपोर्ट के लिए युवक ने आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी प्रस्तुत किए थे। पासपोर्ट आवेदन की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आवेदक बांग्लादेशी निवासी हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
केंट सीएसपी उदयभान बागरी के अनुसार ग्वारीघाट थानान्तर्गत पोलीपाथर निवासी रपन विश्वास (36) ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। युवक ने आवेदन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र सहित अन्य दस्तावेज भी जमा किए थे। वैरिफिकेशन के लिए पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ था। वैरिफिकेशन के लिए उसके घर पहुंची तो उसके पिता एस विश्वास मिले। जिनके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट तथा वीजा था और गत जनवरी में जबलपुर आए थे। इसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि आवेदक युवक बांग्लादेश का निवासी है और अवैध रूप से निवास कर रहा था।
पुलिस ने युवक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि बांग्लादेश के जासोर का रहने वाला है। वह साल 2009 में भारत आया था और अलग-अलग शहरों में घूमने के बाद साल 2016 में जबलपुर आया था। इसके बाद वह जबलपुर में रहने लगा। भारतीय नागरिक होने के संबंध में उसने दस्तावेज बना लिए थे। वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। सीएसपी बागरी के बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम तथा पासपोर्ट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। युवक की संपत्ति तथा उसके संबंध में जांच जारी है।