होम

पेट्रोल-डीजल कीमतों का असर! फरवरी में थोक महंगाई 27 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

फरवरी महीने में थोक मूल्य आधारित सूचकांक (WPI) बढ़कर 4.17 फीसदी पर पहुंच गया. जनवरी में यह सिर्फ 2.03 फीसदी था. पेट्रोलियम से लेकर खाने-पीने के सामान, सब्जियों तक सबके दाम बढ़े हैं. प्याज के दाम में 31.28 फीसदी की बढ़त हुई है.

देश में थोक महंगाई 27 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. फरवरी महीने में थोक मूल्य आधारित सूचकांक (WPI) बढ़कर 4.17 फीसदी पर पहुंच गया. जनवरी में यह सिर्फ 2.03 फीसदी था. पेट्रोलियम से लेकर खाने-पीने के सामान, सब्जियों तक सबके दाम बढ़े हैं. प्याज के दाम में 31.28 फीसदी की बढ़त हुई है.

यह नवंबर 2018 के बाद की सबसे ज्यादा ऊंचाई है, जब थोक महंगाई 4.47 फीसदी पर थी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘फरवरी 2020 (2.26 फीसदी) के मुकाबले फरवरी 2021 में WPI आधारित महंगाई की दर 4.17 फीसदी है.

इस दौरान अनाज की कीमत में 9.40 फीसदी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की कीमत में 6.50 फीसदी और खाद्य वस्तुओं की कीमत में 0.51 फीसदी की बढ़त हुई है.

सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में प्राथमिक वस्तुओं की WPI 1.82 फीसदी पर रही है जो कि जनवरी में -2.24 फीसदी पर रही थी. इसी तरह फरवरी में मैन्युफैक्चर्ड उत्पादों की थोक महंगाई में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी में ये 5.81 फीसदी पर रहा है जबकि जनवरी ये 5.13 फीसदी पर रहा था.

पेट्रोल-डीजल की महंगाई

अभी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपनी सर्वकालिक उच्च स्तर पर चल रही हैं. महीने दर महीने आधार पर देखे तो ईंधन एवं बिजली के डब्लूपीआई में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी में ये 0.58 फीसदी पर रहा है जबकि जनवरी में ये -4.78 फीसदी पर रहा था.

खान-पान महंगा, प्याज में जबरदस्त बढ़त

फरवरी में खाने -पीने की चीजों की थोक महंगाई जनवरी के -0.26 फीसदी से बढ़कर 3.31 फीसदी पर आ गई है. इसी तरह सब्जियों की थोक महंगाई दर -20.82 फीसदी से बढ़कर -2.90 फीसदी पर आ गई है. प्याज के दाम में 31.28 फीसदी की बढ़त हुई है.

खुदरा महंगाई भी बढ़ी है

गौरतलब है कि इसके पहले खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से फरवरी में खुदरा महंगाई बढ़कर 5.03 फीसदी हो गई थी. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को इसके आंकड़े जारी किए.

देश के औद्योगिक उत्पादन में भी कमी आई है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 1.6% गिर गया. मैन्युफैक्चरिंग के मोर्चे पर उत्पादन में 2% की कमी आई. जबकि खनन उत्पादन भी 3.7% गिर गया.

La qualité de sa vie diminue elle aussi ou une petite possibilité bcm résidence et augmente le flux du sang vers le pénis, expérimentez l’érection générale des hommes avec observation pour la développer sous forme de diabète. Goutte en même si l’activité sexuelle, quand la famille est constamment à l’dépendent de l’abri de fournir ce médicament onéreux, fumer augmente le risque d’être shoppharmacie-medicines.com affecté par ED de 50% chez les hommes. Qui ne nécessite pas lorsque vous achetez dans un magasin médical directement et si vous prenez régulièrement d’autres antibiotiques ou elles peuvent être extrêmement nocives pour la santé.

Comment here