बॉलीवुड

फाइटर पायलट के रूप में नजर आईं कंगना रनोट

बॉलीवुड डेस्क– कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ से उनका फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। इस फिल्म में वे एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आ रही हैं। कंगना के इंस्टाग्राम पेज पर उनका यह लुक शेयर किया गया है।

साथ ही लिखा है- वर्दी में बहादुर दिल वाली और मजबूत महिलाएं जो हमारे देश के लिए बलिदान करती हैं, कंगना एयरफोर्स पायलट के रूप में तेजस में नजर आएंगी।

फाइटर पायलट बनी हैं कंगनातेजस का डायरेक्शन सर्वेश मेवारा कर रहे हैं। वहीं इसका प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला करेंगे। फिल्म की शूटिंग गर्मियों में शुरू होगी जबकि यह अप्रैल 2021 में रिलीज हो सकती है।

कंगना फिल्म में फाइटर पायलट का रोल निभाएंगी। भारतीय वायु सेना, 2016 में महिलाओं को फाइटर्स के रूप में शामिल करने वाली देश की रक्षा सेनाओं में से पहली थी। फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है।