होम

बंगाल में कोरोना की अनदेखी पर सख्त हुआ कोर्ट, जिलाधिकारियों का दिए ये निर्देश

रैलियां हों, रोड शो हो या फिर कुछ और. हर पार्टी-हर नेता मानो पश्चिम बंगाल में कोरोना के खतरे को भूल गया है. 5 अप्रैल से राज्य में कोरोना 130% की रफ्तार से फैल रहा है. जो देश से दोगुनी है. हालात और न बिगड़े इसके लिए हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा है. जिलाधिकारियों से ये कहना पड़ा है कि कोरोना के नियमों को लागू करवाने की जिम्मेदारी उनकी है. देखें