उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

बाहर से आई एक टीम ने देवास के पान मसाला बीड़ी सिगरेट के व्यापारियों के यहां अलग अलग स्थानों पर कि कार्रवाई

देवास। करोड़ों की कर चोरी के आरोप में इंदौर के चर्चित गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी के विरुद्ध अपराध दर्ज थे। जिसके चलते गुरुवार को देवास में एक स्पेशल टीम आई जिसने देवास के कुछ गुटखा, सिगरेट, पान सुपारी व्यवसायियों पुराना बस स्टेंड, उज्जैन रोड़,इंडस्ट्रियल एरिया
सहित कई गोदामों पर जांच पड़ताल भी की गई । पूर्व में वाधवानी ने प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों में भी गुटखा का पूरा कारोबार लॉकडाउन के दौरान किया था । वही बाहर से आई टीम ने देर शाम गुटखा व्यापारियों की दुकानों पर बंद शटर में पूछताछ चलती रही। देवास के गुटखा व्यापारियों से समाचार लाइन ने सम्पर्क किया तो वह इस विषय पर कुछ बोलने को तैयार नही थे।