इमरान खान ने कहा कि करतारपुर आने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, बस एक वैध आईडी साथ लानी होगी। भारतीय श्रद्धालुओं को 10 दिन पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। उद्घाटन के दिन और गुरुजी के 550वें जन्मदिन पर श्रद्धालुओं से कोई शुल्क चार्ज नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को पाक पीएम से इसे लेकर एक अपील की थी। उन्होंने कहा था कि करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं पर करीब 20 डॉलर (1420 भारतीय रुपये) का शुल्क न लगाया जाए। इसे आय का स्रोत न बनाएं।
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित भी करने वाले हैं।