उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

भाजपाइयों को देवास एसपी ने सपष्ट कह दिया- पहले सबुत लाये फिर आरोप लगाये


भाजपाइयों को देवास एसपी ने सपष्ट कह दिया पहले सबुत लाये फिर आरोप लगाये
सोनकच्छ के भाजपा सरपंच पर भाजपाके कार्याकाल में ही पहले से कई प्रकरण दर्ज ये देखे
भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व पाठ्यपुस्तक अध्यक्ष को बोलने से पहले ही एसपी ने दिखा दिये प्रकरण दर्ज के कागज…..
देवास।
सोनकच्छ विधानसभा के सैकड़ों भाजपाइयो द्वारा ग्राम पंचायत चौबारा जागीर के सरपंच पर जीवनसिंह पिता घीसाजी सेंघव सरपंच पर हुई झूठे प्रकरण को लेकर को भाजपाईयों द्वारा केलक्टर व एसपी को ज्ञापन दिया गया। सोनकच्छ विधानसभा के सेकड़ो कायकर्ताओं ने एक रैली निकालकर कमनाथ सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुवे एसपी को ज्ञापन सौंपा। देवास एसपी कृष्णावेणु देशावतु द्वारा भाजपाईयों को सपष्ट कह दिया कि पहले काूई सबुह हो तो लेकर आये उसके बाद बाद बात करें साथ ही पुलिस पर ऐसा कोई आरोप न लगाये हम जनता की सेवा के लिये घर बाहर छोडकर आपकी रक्षा करने बेठे है। पुलिस विभाग पर इस तरह के निराधार आरोप में नहीं सुनूंगी अगर कोई सबूत हो तो लेकर आए फिर बात की जाएगी साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक,भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व पाठयपुस्तक निगम अध्यक्ष सहित भाजपाइयों के बोलने के पहले देवास एसपी कृष्णावेणी देशावतु ने सरपंच पर पहले ही कई प्रकरण दर्ज है कि लिसट उनके सामने रख दी।
यह है पुरा मामला, दिया गया ज्ञापन
दरअसल पुरा मामाला यह है कि भाजपाईयों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि 28 फरवरी को सोनकच्छ विधानसभा के गा्रम चौबारा जागीर के सरपंच जीवनसिंह पिता घीसाजी सेंघव पर सीईओ अफसारा खान द्वारा ने चल रहे निर्माण कार्यो की राशि के भुगतान हेतु मिलने गये एवं उनको पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यो की राशि भुगतान ना होने के संबंध मे अवगत कराना चाहा,किन्तु सी.ई.ओ. महोदय द्वारा सरपच की बातो को अनदेखी करते हुवे सरंपच को बैठक से बाहर निकलने को कहा गया ओर सभी लोगो की उपस्थित मे उनको अपमानित किया उन्होने सी.ई.ओ. महोदय को कहा कि मेरी ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नही है ओर ना ही किसी प्रकार की कोई विधिक अथवा पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत बाधा नही है फिर भी आपके द्वारा मेरी ग्राम पंचायत का खाता रोक( होल्ड) दिया गया है। सरपंच महोदयसी ई ओ महोदय से निवेदन करा किया आप मेरी ग्राम पंचायत के खाते पर लगी रोक हटा दिजिये किन्तु सी.ई.ओ.महोदय ने कहा कि आपको मैने रूपये 50,000/- मुझे देने की बात कही है फिर भी आपने यो पैसे नही देते यहा बैठक मे आकर उक्त राशि देने से बचने की नियत से हंगामा कर रहे हो यदि आप आपकी पंचायत खाते पर लगी रोक हटाना चाहते है सी.ई.ओ.महोदय, जनपद पंचायत सोनकच्छ के द्वारा सरपंच साहब के साथ किये गये इस घृणित कत्य के संबंध मे कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुवे सरपंच को न्याय प्रदान करने की कृपा करे,साथ ही साथ उन पर दर्ज प्रकरण के संबंध में निश्पक्ष जॉच करवाये जाये का ज्ञापन दिया गया।