केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,848 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 68,817 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1,358 कोविड मरीजों की जान गई है.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घटने के साथ कोविड मरीजों का ग्राफ नीचे जा रहा है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50 हजार से अधिक नए केस (New Cases) आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ के पार हो गई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) 96.56% पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,848 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 68,817 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1,358 कोविड मरीजों की जान गई है. भारत में फिलहाल 6 लाख 43 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं, जो पिछले 82 दिन में सबसे कम हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार (23 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 50,848
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 68,817
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 1,358
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,00,28,709
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,89,94,855
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,90,660
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 6,43,194
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना रिकवरी रेट 96.56% जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.67% है. पांच राज्यों से 70.52% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 24.81% मामले हैं.
इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल- 12,617 केस
> महाराष्ट्र- 8,470 केस
> तमिलनाडु- 6,895 केस
> आंध्र प्रदेश- 4,169 केस
> कर्नाटक- 3,709 केस
वहीं, देश में बीते 24 घंटे में हुई कुल 1,358 मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र (482) में हुई हैं. जबकि तमिलनाडु में एक दिन में 194 कोविड मरीजों की जान गई है.
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में मामूली इजाफा
राजधानी में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के मामले बढ़े हैं. पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है. हालांकि, राहत यह है कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या घटी है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 134 नए मामले सामने आए जबकि 8 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण दर 0.20 फीसदी पर आ गई है.