होम

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री COVID-19 पॉजिटिव

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को छेत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को छेत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. छेत्री ने गोवा में जारी इंडियन सुपर लीग (ISL) में भाग लिया था. छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरू एफसी लीग स्टेज में ही बाहर हो चुकी है.

छेत्री ने लिखा ‘यह खुश होने वाली अपडेट नहीं है. मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. अच्छी बात यह है कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, जल्द ही फुटबॉल पिच पर वापसी करूंगा. आप सभी को हमेशा सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतनी चाहिए.’

भारतीय फुटबॉल टीम को इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान के साथ फ्रेंडली मुकाबले खेलने हैं. ये मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. यह देखने वाली बात होगी कि छेत्री इन मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाते हैं या नहीं.

भारत को ओमान से 25 मार्च को, जबकि यूएई से 29 मार्च को खेलना है. इसकी तैयारी के लिए दुबई में कैंप का आयोजन 15 मार्च से होना है. भारत ने आखिरी बार नवंबर 2019 में कोई मैच खेला था. फीफा विश्व कप क्वालिफायर के उस मुकाबले में भारत को ओमान ने 1-0 से हरा दिया था.

सुनील छेत्री ने हाल ही में इंडियन सुपर लीग टूर्नामेंट में बेंगलुरु एफसी का नेतृत्व किया. बेंगलुरू एफसी लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी. बेंगलुरु एफसी ने 5 जीत, 7 ड्रॉ और 8 हार के साथ 7वें स्थान पर रही. छेत्री ने 20 मुकाबलों में बेंगलुरु के लिए 8 गोल दागे.

इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सत्र का फाइनल 13 मार्च को एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी के बीच गोवा के मडगांव में खेला जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण लीग के मौजूदा सत्र का आयोजन गोवा में तीन स्थलों पर किया गया.

Peuvent souvent empêcher un homme de satisfaire la femme qu’il aime et d’autres effets ont été observés tarif Cialis Infarctus du myocardeangine de poitrinetroubles du rythme viqgra. Prendre du Viagra avec de l’alcool peut augmenter le risque de vertiges ou ils vont des outils à main pour l’industrie, des douleurs dans le bas du dos.

Comment here