मवेशी को बचाने में एएसआई दुर्घटनाग्रस्त
गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर
देवास। जिले के पिपलरवा थाने में पदस्थ एएसआई रामचरण पोरवाल का भोपाल-इंदौर रोड़ पर ग्राम खटम्बा में अपने 2 पहिया वाहन से ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी अचानक से मवेशी के सामने आने से उनका दो पहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिन्हें सिर में गंभीर चोंट आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौकेे पर 100 डायल व 108 एंबुलेेस पंहुच गई थी, जिसके तत्काल बाद उन्हें जिला हॉस्पिटल लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार किया उसके बाद इंदौर के निजी अस्पताल में रैफर किया गया। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह को मिली जिस पर वे भी तत्काल जिला चिकित्सालय पंहुचे उन्होनें भी एएसआई पोरवाल का हाल जाना चिकित्सक से पुलिस अधीक्षक की चर्चा हुई थी, पुलिस अधीक्षक ने बताया की मवेशी को बचाने के चक्कर में एएसआई पोरवाल दुघर्टनाग्रसत हुए और उन्हें गंभीर चोंट आई जिस पर उन्हें गंभीर अवस्था में इंदौर के निजी अस्पताल रैफर किया गया ।
मवेशी को बचाने में एएसआई दुर्घटनाग्रस्त गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2018/09/IMG_20180901_183759.jpg)