उज्जैनमध्य प्रदेश

रंगदारी के लिए गाड़ियों के शीशे फोड़ने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकालकर लगवाई उठक-बैठक

उज्जैन के थाना माधवनगर मक्सी रोड जीरो प्वाइंट पर गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर सरेआम उठक-बैठक करवाई। रंगदारी को लेकर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम।

विस्तार

थाना माधव नगर क्षेत्र में रविवार रात दो लोगों ने रंगदारी को लेकर आठ वाहनों के शीशे फोड़ दिए थे। जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कुछ ही देर में आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। सोमवार सुबह पुलिस इन आरोपियों को लेकर घटनास्थल पहुंची, जहां उन्होंने आरोपियों को उठक बैठक लगवाई।माधव नगर थाने के उपनिरीक्षक एस एस मंडलोई ने बताया कि घटना मक्सी रोड जीरो प्वाइंट की बताई जा रही है। यहां पर लक्ष्मण उर्फ लच्छू और अक्षय मरमट ने रंगदारी करते हुए लोहे के पाइप से वाहनों के कांच फोड़ना शुरू कर दिए। खास बात तो यह रही कि बदमाशों ने आने-जाने वाले वाहनों पर वार किया। घटना के वक्त वाहनों में यात्री भी बैठे हुए थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। मंडलोई ने बताया कि इस मामले में दिलीप राठौर मैजिक संचालक की रिपोर्ट पर लक्ष्मण और अक्षय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। माधव नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर जुलूस भी निकाला और उठक बैठक भी लगवाई।