उज्जैनदेवासदेशभोपालमध्य प्रदेश

रात में कभी भी बंद हो जाती आक्सीजन लाइन, जिम्मेदार बोले कुछ नहीं कर सकते……, जिला अस्पताल में पांच माह बाद भी आक्सीजन लाइन का काम पूरा नहीं…..! अब कोरोना का बहाना भी मिल गया……

देवास. आक्सीजन को लेकर जिला अस्पताल में लापरवाही नजर आ रही है। अमलतास में आक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके लापरवाही खत्म नहीं हो रही है। जिला अस्पताल में पिछले पांच माह से आक्सीजन लाइन का काम चल रहा है, ये काम अब भी आधा अधूरा है। कोरोना काल में जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को आक्सीजन पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है। गुरुवार रात को हंगामा भी हो गया। जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजों को आक्सीजन नहीं मिल पा रही थी। मरीज के परिजन ने आपतकाल में जाकर जब इसकी जानकारी दी तो उन्हें बताया गया कि अभी आक्सीजन ज्यादा लग रही है इसलिए बंद हो जाती है। रात में आक्सीजन के बंद.चालू होने से मरीज के परिजन भी तनाव में है। कोरोना का बहाना बनाकर बैठा अस्पताल प्रबंधन इस मुद्दे पर अभी बात ही नहीं करना चाहता है। जिला अस्पताल में इलाज के लिए अधिकांश गरीब लोग निर्भर है लेकिन मरीज के साथ इस तरह की लापरवाही ने उन्हें तनाव में ला दिया है, वही इंदौर में अस्पतालों मैं बेड नहीं होने व देवास में निजी अस्पताल संचालक इलाज से दूरी बना रहे हैं वही बीमार लोग मजबूरी के चलते निजी अस्पताल में इलाज भी नहीं करा सकते।