होम

लखनऊ: BJP MLA के बेटे की मौत के मामले में अस्पताल की सफाई, नहीं थी ऑक्सीजन की कमी

उपचार के दौरान बेटे की मौत को लेकर बीजेपी विधायक ने अस्पताल पर ऑक्सीजन नहीं देने के आरोप लगाए थे. अब विधायक के आरोप को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने भी बयान जारी किया है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई की संडीला सीट से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विधायक राजकुमार अग्रवाल के बेटे आशीष की करीब एक महीने पहले मौत हो गई थी. राजधानी लखनऊ के अथर्व अस्पताल में उपचार के दौरान बेटे की मौत को लेकर बीजेपी विधायक ने अस्पताल पर ऑक्सीजन नहीं देने के आरोप लगाए थे. अब विधायक के आरोप को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने भी बयान जारी किया है.

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में स्थित अथर्व हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर संदीप गुप्ता ने बीजेपी विधयाक की ओर से लगाए गए आरोप गलत और निराधार बताया है. डॉक्टर गुप्ता ने कहा है कि जिस दिन ऑक्सीजन लेकर विधायक आए थे, उस दिन हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध थी. इसके बावजूद विधायक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आए थे.

अथर्व हॉस्पिटल के मालिक ने कहा कि हमने विधायक का सम्मान रखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर रख लिया जो करीब 100 लीटर का था. उन्होंने दावा किया कि हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है जिसमें ये लोग अस्पताल के अंदर चहलकदमी करते हुए देखे जा सकते हैं. डॉक्टर संदीप गुप्ता ने कहा कि वे लोग लगातार चहलकदमी करते हुए देखे जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे में आरोप लगाना गलत है. इनको पहले ही बताया गया था कि हम कोशिश करेंगे. यदि आप चाहें तो मरीज को कहीं और ले जा सकते हैं और तब सभी लोग इस बात पर राजी थे. डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि उस दिन अस्पताल में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी जिसकी रसीद भी हमारे पास है. डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी थी ही नहीं ऐसे में आरोप गलत हैं.

पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि हमारे पास रिपोर्ट आई थी. इस तरह के मामलों में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का रिकमेंडेशन जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि वे जब जांच करके बताते हैं कि अस्पताल की गलती है या नहीं, उसी आधार पर एफआईआर दर्ज की जाती है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ये प्रक्रिया कर दी गई है. जैसे ही सीएमओ की रिपोर्ट आ जाएगी, हम आगे की कार्यवाही करेंगे.