इंडियन आइडल 12 बेहतरीन रियलिटी शो में से हैं. ये शो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. कंटेस्टेंट्स, जजेस से लेकर शो के होस्ट तक को किसी ना किसी वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है. शो के होस्ट आदित्य नारायण भी विवाद में घिरे हुए हैं. उनका एक विवाद खत्म होने का नाम नहीं लेता कि दूसरे को लेकर बखेड़ा खड़ा हो जाता है. विवादों को लेकर आदित्य अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. आइए जानते हैं किन विवादों में सामने आया आदित्य नारायण का नाम.
एयरपोर्ट स्टाफ से हुई थी बहस
पहले विवाद की बात करें तो वह साल 2017 में हुआ था. जब आदित्य ने एयरपोर्ट स्टाफ से बदतमीजी की थी. दरअसल, यह मामला रायपुर एयरपोर्ट का है. जब होस्ट ने एयरपोर्ट पर मौजूदा सभी स्टाफ को धमकी दे दी थी. बता दें, आदित्य के लगेज का वजन 40 किलोग्राम ज्यादा था. इसको देख स्टाफ ने उनसे 13 हजार रुपये चुकाने के लिए कहा था. जिसपर आदित्य ने गुस्से में कहा कि वह 13 हजार तो नहीं बल्कि 10 हजार ही देंगे इससे एक रुपया फालतू नहीं. इस मुद्दे पर आदित्य और एयरपोर्ट स्टाफ की काफी बहस हुई थी और उन्होंने सभी स्टाफ से काफी बदतमीजी की थी. इस दौरान वह काफी चर्चा में आए थे.
साल 2018 में हुए थे अरेस्ट
आपको बता दें साल 2017 के बाद होस्ट आदित्य नारायण को साल 2018 में अरेस्ट भी किया गया था. मामला ऐसे शुरू हुआ था कि उन्होंने तेज ड्राइविंग करते हुए एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उनको मारने के आरोप में अरेस्ट किया गया था. आपको बता दें रिक्शा पर जो बैठी महिला थीं उन्होंने होस्ट के खिलाफ शिकायत लिखवाई थी. हालांकि इस दौरान आदित्य उस जगह से भागे तो नहीं बल्कि महिला और रिक्शा चालक को अस्पताल में एडमिट भी करवाया था.
एक लड़की से खा चुके थप्पड़
इतना ही नहीं साल 2011 में आदित्य नारायण बड़े विवाद में फंस गए थे. ये मुद्दा एक पब का है जहां वे अपने दोस्तों संग एन्जॉय कर रहे थे और नशे में उन्होंने एक लड़की को कुछ बोल दिया था. खबरों के मुताबिक, ऐसा सुनने में आया था कि उस समय उस लड़की ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद काफी बिखेड़ा खड़ा हुआ था.
टीआरपी को लेकर नेहा के साथ किया ड्रामा
शो इंडियन आइडल 11 के समय आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ काफी चर्चा में बने हुए थे. उन्होंने शो की टीआरपी के लिए शो में नेहा के साथ शादी का ड्रामा रचा था. उस समय खबरें कुछ ऐसी फैली थीं कि नेहा और आदित्य शो के सेट पर ही सात फेरे लेंगे. जिसको सुनने के बाद उनके फैंस काफी खुश और एक्साइटेड थे. हालांकि बाद में यह साफ हुआ कि ये सब टीआरपी के लिए गया था. जिसके बाद नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी की तो वहीं आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल संग शादी रचाई.
अमित कुमार कॉन्ट्रोवर्सी
इंडियन आइडल 12 के मंच पर अमित कुमार ने किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के बाद कहा था कि शो में उन्होंने कंटेस्टेंट्स की तारीफ मेकर्स से पैसे लेकर की थी. जिसके बाद आदित्य नारायण शो में मौजूदा गेस्ट कुमार सानू, रूप कुमार राठौड़ और अनुराधा पौडवाल से पूछते हैं कि आपने जो कंटेस्टेंट्स की तारीफ की है वो दिल से की है या फिर हमारी टीम ने आपसे ऐसा करने को बोला है? उनकी इस बात को सुन सभी दर्शकों ने उन्हें काफी ट्रोल किया.