उज्जैनमध्य प्रदेश

विक्रमनगर ब्रिज के नीचे पटरियों पर मिला बुजुर्ग का शव, कलेक्टर कार्यालय में चपरासी थे

सार

विस्तार

उज्जैन में रेलवे पटरियों पर मंगलवार रात एक बुजुर्ग का शव पड़े होने पर पुलिस ने बरामद की थी। पुत्र ने पिता के रूप में पहचान की और बताया कि कलेक्टर कार्यालय में प्यून थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि रात डेढ़ बजे के लगभग विक्रमनगर ब्रिज के नीचे पटरियों पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मृतक ट्रेन से टकराया था, जिसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। शव को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम कक्ष भेजा गया और आसपास के क्षेत्रों में उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। सोशल मीडिया पर मृतक फोटो वायरल किया गया।

नीमनवासा के रहने वाले राहुल बैस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक की पहचान अपने पिता दिलीप बैस (55) के रूप में की। पुत्र ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में वह प्यून के पद पर पदस्थ थे। रातभर से घर नहीं लौटे थे, जिनकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला था। पिता शराब पीते थे, जिसके चलते लगा कि रात में कहीं रुक गये होंगे। पुलिस ने पुत्र और परिजनों के बयान दर्ज मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। संभावना जताई गई कि नशे की हालत में ट्रेन से टकराने पर मौत हुई है।