वेस्टइंडीज ने तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रविवार को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 47.5 ओवर में 2 विकेट पर 291 रन बना लिए। भारत के खिलाफ विंडीज की टीम 10 साल बाद 8 विकेट से जीती है। उसने पिछली बार 2009 में किंग्स्टन में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था।
भारतीय टीम 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार चार वनडे हारी। पिछली बार पाकिस्तान ने 2005 में लगातार चार मुकाबलों में शिकस्त दी थी। इस साल टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में लगातार तीन मैच हारी थी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।