उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

व्यापारी ने दिखाई राजनीति तो पुलिस ने कर दिया अपराध दर्ज

आखिरकार पुलिस ने कर लिया प्रकरण दर्ज
मंगलवार रात को पकड़ा था अनाज से भरा ट्रक
देवास। गत मंगलवार रात को औद्योगिक थाना पुलिस ने एक अनाज से भरा ट्रक पकड़ा था, इस ट्रक को पुलिसकर्मी थाने लाने के पहले ट्रक चालक से पूछताछ कर रहे थे। जिस पर पता चला था कि उक्त ट्रक शिप्रा के एक अनाज व्यापारी का है। ट्रक पकड़े जाने के पश्चात इस बात की सूचना अनाज व्यापारी तक पहुंची तो राजनीति शुरू हो गई, और थाने पर कई भाजपा नेता भी पहुंचे थे। वही इस मामले को लेकर बताया जाता है कि IA पुलिस थाने के टीआई को भोपाल से भी उच्च स्तरीय नेताओं के द्वारा ट्रक को छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। वही इस मामले को लेकर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया था। जिसके पश्चात मंडी सचिव ने पंचनामा बनाया था। मंगलवार से लेकर शनिवार तक मामला पुलिस के पास ही बना हुआ रहा, और शनिवार दोपहर में अचानक से प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई।
गत दिनों अनाज से भरे ट्रक को पुलिस ने जप्त किया था। जिसकी रिपोर्ट राजनीति दबाव के कारण लिखी नही जा रही थी। उसका कारण था कि अनाज व्यापारी दिलीप अग्रवाल का था, जो परस्पर राजनीतिक दबाव बनाए हुए थे। अब राजनीतिक दबाव जो परे रखते हुए पुलिस ने पांच दिनों के बाद ही सही लेकिन मामले को लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है, व आगे कार्यवाही की है।
बताया जाता है की व्यापारी व नेता दिलीप अग्रवाल ने पुलिस को यहां तक कह दिया कि मेरे पर पहले जितने भी प्रकरण अपराध थे उन सब में बरी हो चुका हूं आपको मेरे से इस तरह का पंगा लेना महंगा पड़ेगा। लेकिन TI बृजेश श्रीवास्तव द्वारा स्पष्ट कह दिया गया कि अपराध किया है प्रकरण तो दर्ज होगा। जिसके बाद पुलिस द्वारा दिलीप अग्रवाल पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने धारा 379, 411में प्रकरण दर्ज कर लिया है।