(नीलमराज शर्मा नीलू)
पन्ना – मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पन्ना आये देर रात पन्ना पहुँचे मुख्यमंत्री ने पन्ना की जनता को संबोधित करते हुए अपनी शैली में काफी देर मंत्रमुग्ध रखा। मेडिकल कॉलेज नही मिलने से रुस्ट जनता को उन्होंने पुचकारते हुए पूछा कि बताओ आप लोगों को क्या चाहिए वेटनरी कॉलेज दूं या एग्रीकल्चर कॉलेज । और एग्रीकल्चर कॉलेज देने की घोषणा कर दी । पॉलीटेक्निक को इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में उन्नयन किये जाने की भी घोषणा की । सकरिया में हवाई जहाज उतारने और हवाई पट्टी की भी घोषणा की । सबसे पहले बात करते हैं वेटनरी कॉलेज की।जब कुसुम महदेले जी मंत्री बनी तो सबसे पहले उन्होंने पन्ना में वैटनरी कॉलेज लाने की घोषणा की थी लगभग साढ़े 4 साल पहले । तो मुख्यमंत्री जी ने उसी समय इस घोषणा को पूरा क्यों नही किया तो अब जनता इसे चुनावी गप्प समझे या महज घोषणा ये जनता की बात है । मुझे तो ये पता है कि पन्ना की जनता को पन्ना में डायमंड पार्क चाहिए था जिससे यहाँ रोजगार के अवसर बनते जिसकी आपने बात नही की । पन्ना को मिनी स्मार्ट सिटी बनाये जाने की बात की पर पन्ना में रोजगार और पलायन रोकने की बात नही हुई ।
चिकित्सक के अभाव में हर दिन मरते लोगों पर आपने बात नही की । आप मुख्यमंत्री हैं हम ये तो सोच नही सकते कि आपको पन्ना क्या चाहता है ये पता ना हो ? आपके अंदर एक सम्मोहन अभी भी काम कर रहा है जिससे आपके सामने लोग सिर्फ वही देखते या सोचते हैं जो आप उन्हें दिखाना चाहते हैं । यथार्थ ये है कि पन्ना को रोजगार चाहिए कर्मठ नेता चाहिए और भृस्टाचार मुक्त व्यवस्था चाहिए जिससे जिंदगी की कठिनाईयां कम हों । तुलनात्मक रूप से सबसे पहले बना यह जिला प्रदेश ही नही देश के अति पिछड़े जिलों में शामिल है लेकिन आप इसे पिछड़े के रूप में कभी सूची वद्ध नही करते जिससे कोई विशेष पैकेज इस जिले को नही मिलता यह जनआशीर्वाद यात्रा थी और आप को लोग पसंद करते हैं तो आशीर्वाद भी देंगे लेकिन ये आशीर्वाद मौखिक रहेगा या वोट में तब्दील होगा इसके लिये लगभग 100 दिन इंतजार करना पड़ेगा ।